Advertisement

सेक्स रैकेट में फंसी नाबालिग लड़की ने कहा- 'मुझे पुलिसवाले ने ही बेचा'

अपने परिवार का पेट पालने के लिए वह घरों में काम करने लगी. इसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसकी मदद करने के बहाने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और अच्छी नौकरी दिलवाने का वादा कर उसे मुंबई ले आया. यहां लाकर उसने मासूम को देह व्यापार से जुड़े दलालों को बेच दिया.

आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश कर रही है पुलिस
राहुल सिंह
  • पुणे,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सेक्स रैकेट के जाल में फंसी एक नाबालिग लड़की के खुलासे से पुलिस पर सवाल उठने लगे. नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे खुद एक पुलिसवाले ने इस गिरोह में शामिल दलालों को बेचा था.

पीड़िता ने बताया कि वह बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली है. छोटी उम्र में ही उसके पिता की मौत हो गई थी. पिता की मौत के सदमे से उसकी मां भी मानसिक रूप से बीमार हो गई. जिसकी वजह से कम उम्र में ही उसके कंधों पर परिवार का बोझ पड़ गया था.

Advertisement

नौकरी के नाम लाया था मुंबई
अपने परिवार का पेट पालने के लिए वह घरों में काम करने लगी. इसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसकी मदद करने के बहाने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और अच्छी नौकरी दिलवाने का वादा कर उसे मुंबई ले आया. यहां लाकर उसने मासूम को देह व्यापार से जुड़े दलालों को बेच दिया.

पुलिसवाले ने ही उसे बेच दिया
पीड़िता के मुताबिक, दो बार पुलिस ने उसको सेक्स रैकेट के दलदल से बाहर तो निकाला लेकिन दूसरे ही पल एक पुलिसकर्मी ने उसे फिर से देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया. दो बार पुलिस के हाथों बिक चुकी नाबालिग पीड़िता का अब पुलिस पर से विश्वास उठ गया है.

एनजीओ से लगाई थी गुहार
पीड़िता ने इस बार इस दलदल से निकलने के लिए एक एनजीओ से गुहार लगाई थी. एनजीओ की मदद से पुलिस ने पुणे-सातारा राजमार्ग स्थित एन.एम. नामक लॉज पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. लॉज का मालिक ही सेक्स रैकेट चला रहा था.

Advertisement

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने लॉज मालिक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस रैकेट में फंसी एक नाबालिग लड़की सहित चार लड़कियों को गिरोह के चंगुल से बाहर निकाला है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement