Advertisement

पत्रकारिता का छात्र रहा शाहीन बाग का गोलीबाज कपिल गुर्जर, पिता लड़ चुके चुनाव

कपिल शनिवार दोपहर घर से खाना खाकर बाहर गया. निकलते वक्त बोला कि घूमने जा रहा हूं. शाहीन बाग में जब टीवी पर कपिल के गोली चला देने की खबरें देखीं तो हड़कंप मच गया.

टीवी पर गोली चला देने की खबरें देखीं तो कपिल के परिवार में कोहराम मच गया (फोटो-PTI) टीवी पर गोली चला देने की खबरें देखीं तो कपिल के परिवार में कोहराम मच गया (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

  • कपिल जैसे-तैसे एक साल पत्रकारिता की पढ़ाई की
  • पढ़ाई में मन नहीं लगा तो बिजनेस में शरीक हो गया

शाहीन बाग में शनिवार को हवा में गोलियां चलाकर बवाल मचा देने वाला युवक कपिल गुर्जर पत्रकार बनना चाहता था. पत्रकारिता में दाखिला भी लिया. जैसे-तैसे एक साल पत्रकारिता की पढ़ाई की. मन नहीं लगा तो गांव में ही पिता और भाइयों के बिजनेस में शरीक हो गया. शनिवार को दोपहर में घर से खाना खाकर बाहर गया. घर से निकलते वक्त बोल कर गया कि, घूमने जा रहा हूं.

Advertisement

शाम करीब पांच बजे शाहीन बाग में जब टीवी पर कपिल गुर्जर द्वारा गोली चला देने की खबरें देखीं तो, परिवार और दल्लूपुरा गांव में कोहराम मच गया. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार घटना के तुरंत बाद आरोपी के पूर्वी दिल्ली जिले में मौजूद दल्लुपूरा गांव स्थित पुश्तैनी घर पर मौजूद लोगों से संपर्क किया गया.

आरोपी के घर के बाहर हुजूम उमड़ा मिला. जैसे-तैसे हमलावर कपिल के पिता गजे सिंह गुर्जर और कपिल के बड़े भाई सचिन से मुलाकात हो सकी. गजे सिंह गुर्जर बड़े बेटे सचिन और कुछ गांव वालों की भीड़ के साथ घटनास्थल (शाहीन बाग) की ओर कूच करने की तैयारी में थे.

घटना के बाद घरवाले सन्न

शनिवार शाम शाहीन बाग इलाके में पुलिस की मौजूदगी में हवा में गोलियां चलाने वाले के पिता गजे सिंह ने बताया, "कपिल दोपहर के वक्त खाना खाकर घर से निकला था. कहां गया हमें नहीं पता था. हमारे पास तो गांव के कुछ लड़के शाम के वक्त दौड़ते-हांफते पहुंचे. उन्होंने बताया कि कपिल ने शाहीन बाग में गोलियां दाग दी हैं. इतना सुनते ही मेरे दिमाग में पहले दो ही सवाल आए कि वो शाहीन बाग पहुंचा कैसे और किनके साथ गया? दूसरा सवाल था कि उसके पास हथियार कहां से आया?"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः  सफेद रंग की सैंट्रो में शाहीन बाग आया था आरोपी, दागी थी तीन गोलियां

बेटे की हरकत से हड़बड़ाए पिता गजे सिंह गुर्जर को पीछे धकेलते हुए उनका बड़ा बेटा सचिन ने बताया, "हमारा परिवार क्या पूरा गांव (दल्लूपुरा गांव) हतप्रभ है. किसी को उम्मीद नहीं थी कि कपिल ऐसा कुछ कर बैठेगा. हम सब अब थाना शाहीन बाग जा रहे हैं. सुना है कि उसे पुलिस पकड़कर किसी थाने में ले गई है."

ये भी पढ़ेंः AAP की पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी- जामिया फायरिंग में हो अनुराग ठाकुर के रोल की जांच

बनना चाहता था पत्रकार

कपिल के बड़े भाई सचिन ने कहा, "कपिल ने तीन-चार साल पहले ही इंटर तक की पढ़ाई दिल्ली से की थी. उसके बाद उसने मास कम्युनिकेशन में बीए में दाखिला ले लिया. एक साल पढ़कर उसने पत्रकारिता की पढ़ाई भी छोड़ दी. तभी से वो पापा और हम लोगों (बाकी बड़े भाइयों के साथ) के साथ दूध की डेयरी और प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में हाथ बंटा रहा था."

शाहीन बाग में शनिवार शाम पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के बड़े भाई सचिन के मुताबिक, "पिता गजे सिंह गुर्जर कुछ साल पहले बसपा से दिल्ली नगर निगम का चुनाव भी लड़े थे. उस चुनाव में वे हार गए थे. उसके बाद से ही हम सब भाई पिता के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और दूध के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं."

Advertisement

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement