Advertisement

ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, साथी फरार

पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि घायल दीपक यादव पर लूट, हत्या, डकैती, रेप जैसे करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह कई दिनों से फरार चल रहा था. साथ ही इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था.

बदमाश दीपक यादव ( फोटो- तनसीम हैदर) बदमाश दीपक यादव ( फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 5 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम दीपक यादव है और उस पर 25000 रुपये का इनाम था. उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश दीपक को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस इसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

पुलिस ने बदमाश दीपक यादव के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि इसके ऊपर लूट, हत्या, रेप जैसे संगीन अपराधों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और ये कई दिन से फरार चल रहा था.

पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो इनपुट मिला था कि दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. तभी पुलिस ने चेकिंग करते इनकी घेराबंदी की. अपने आप को घिरता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दीपक यादव को गोली लग गई और इसके अन्य साथी फरार हो गए.

पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि घायल दीपक यादव पर लूट, हत्या, डकैती, रेप जैसे करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह कई दिनों से फरार चल रहा था. साथ ही इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement