Advertisement

सिक्किम की लड़कियों को नोएडा बेचने आया दंपति गिरफ्तार

दो किशोरियों को सिक्किम से अगवा करके बेचने के लिए नोएडा लाने वाले दंपति को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन किशोरियों को बरामद कर लिया है. पूछताछ के दौरान इस दंपति ने स्वीकार किया है कि वे इन दोनों किशोरियों को ये बेचने के लिए नोएडा लाए थे.

दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय मानव तस्करी गैंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय मानव तस्करी गैंग
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नोएडा,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

दो किशोरियों को सिक्किम से अगवा करके बेचने के लिए नोएडा लाने वाले दंपति को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन किशोरियों को बरामद कर लिया है. पूछताछ के दौरान इस दंपति ने स्वीकार किया है कि वे इन दोनों किशोरियों को ये बेचने के लिए नोएडा लाए थे.

पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सिक्किम के पूर्वी जिला क्षेत्र के रोगपुर थाना क्षेत्र से 13 और 14 साल की दो किशोरियों को अगवा किया गया था. इस मामले में वहां केस दर्ज था. उन्होंने बताया कि सिक्किम पुलिस ने इस मामले की सूचना नोएडा पुलिस को दी थी.

Advertisement

पुलिस ने सर्विलांस के जरिए इस मामले की जांच शुरू की थी. एक सूचना के आधार पर सूरजपुर थाने की पुलिस ने दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया. उन्हें अगवा करने वाले साबिर और उसकी पत्नी नगमा को गिरफ्तार कर लिया गया. नोएडा पुलिस की सूचना पर सिक्किम पुलिस पहुंच रही है.

पुलिस ने बताया कि किशोरियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपियों ने बताया है कि वे पूर्वोत्तर राज्यों से मासूम बच्चियों को अगवा कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने कुछ बच्चियों को भी बेचा है. पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement