Advertisement

दिल्लीः गायक मीका सिंह के घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार

पकड़ा गया चोर अंकित पिछले कई वर्षों से गायक मीका सिंह की टीम में ही काम कर रहा था. उसने कई बार चोरी भी की लेकिन कभी मीका ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया था.

आरोपी अंकित मीका के साथ ही काम करता था आरोपी अंकित मीका के साथ ही काम करता था
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

दिल्ली पुलिस ने जाने माने गायक मीका सिंह के घर चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया चोर कोई और नहीं बल्कि मीका के साथ काम करने वाला एक साउंड एडिटर है. पुलिस ने उसके पास से कई हजार के अमेरिकी डॉलर और इंडियन करेंसी के अलावा साउंड सॉफ्टवेयर की सीडी भी बरामद की है.

दरअसल, मामला बीती 29 जुलाई का है. उस दिन मुंबई स्थित गायक मीका सिंह के घर पर चोरी हो गई थी. जिसकी एफआईआर मुंबई के ओसीवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी. जांच पड़ताल में मुंबई पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली में छुपा हुआ. इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली आ पहुंची.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपी अंकित वसन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 69 हजार अमेरिकी डॉलर और 50 हजार इंडियन करेंसी बरामद की. इतना ही नहीं आरोपी अंकित के 3 बैंक खातों से 5 लाख रुपये भी बरामद हुए है. मीका के घर से चोरी की गई म्यूजिक सॉफ्टवेयर की सीडी भी पुलिस ने बरामद कर ली.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अंकित पिछले 15 साल से मीका के साथ बतौर एडिटर काम कर रहा था. अंकित पहले भी कई बार मीका के घर से कैश और कीमती सामान की चोरी कर चुका है. लेकिन जब मीका ने चोरी की इस हरकत को नोटिस किया, तब अंकित फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद 2 दिन तक अंकित मुंबई में छुपा रहा. बाद 31 जुलाई को दिल्ली भाग आया. जहां उसे पुलिस ने विकासपुरी इलाके से धर दबोचा. मूल रूप से शातिर अंकित दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है. पुलिस उससे अभी भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement