Advertisement

हिंसा के लिए बाबा राम रहीम का कोडवर्ड था- ‘टमाटर तोड़ दो’

दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह दो दशक के लिए सलाखों के पीछे हैं. समर्थकों में डेरामुखी के नाम से जाने वाले गुरमीत को लेकर तरह-तरह के किस्से अब सामने आ रहे हैं. वो चाहे सिरसा में ‘डेरा सच्चा सौदा’ का आलीशान हेडक्वार्टर हो या गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत, सभी को लेकर छन-छन कर सच सामने आ रहा है.

इससे पहले भी राम रहीम के कुछ कोडवर्ड सामने आए थे इससे पहले भी राम रहीम के कुछ कोडवर्ड सामने आए थे
परवेज़ सागर/असित जॉली/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह दो दशक के लिए सलाखों के पीछे हैं. समर्थकों में डेरामुखी के नाम से जाने वाले गुरमीत को लेकर तरह-तरह के किस्से अब सामने आ रहे हैं. वो चाहे सिरसा में ‘डेरा सच्चा सौदा’ का आलीशान हेडक्वार्टर हो या गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत, सभी को लेकर छन-छन कर सच सामने आ रहा है.

Advertisement

यहां आपको बताने जा रहे हैं कि गुरमीत राम रहीम सिंह की ओर से अपनी डेरा रूपी सल्तनत में किन-किन कोडवर्ड्स (कूट शब्दों) का इस्तेमाल किया जाता था.

MSG- डेरा सच्चा सौदा के तीन गुरुओं के नामों के पहले अक्षरों को लेकर बनाया गया, मस्ताना बलूचिस्तानी, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह

लव चार्ज- विवादास्पद रूप से, भगवान

छोरा बब्बर सिंह- पिंजरे से बाहर शेर राजा, या गुरमीत सिंह

इंसां- शाब्दिक अर्थ ‘मानव’, जाति विरोधी उपनाम डेरे के अनुयायियों की पहचान के लिए

डेरा प्रेमी- डेरे के अनुयायी

साध्वी- सेवा करने वाली महिला समर्थक

नाम चर्चा- सामुदायिक प्रार्थना सभा

पापाज़ एंजल्स- गुरमीत की तीन बेटियां अमरप्रीत, चरनप्रीत और हनीप्रीत (मुंहबोली बेटी) खुद को इसी नाम से बुलाती हैं

पिताजी की माफी- बलात्कार के लिए कूट शब्द

गुफा- सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में गुरमीत के भूमिगत चैंबर, इनमें बिना अनुमति कोई नहीं जा सकता था

Advertisement

पौधे बीजो- सामूहिक आत्मदाह के लिए कूट शब्द

पौधारोपण- उपद्रव के लिए कूट शब्द

टमाटर तोड़ दो- हिंसा शुरू करने के लिए कूट शब्द

सुख दुआ समाज- ट्रांसजेंडर्स और किन्नर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement