Advertisement

UP: शादी में देवरानी को मिल रहे थे ज्यादा जेवर, नाराज महिला ने तीन बेटों संग पिया कीटनाशक

घर में खुशियों का माहौल था. शहनाई बजनी थी, लेकिन उससे पहले भाभी ने ऐसा कदम उठाया कि पूरे परिवार में सन्नाटा छा गया. देवर की शादी में चढ़ावे के लिए अधिक जेवर खरीदे जाने से नाराज महिला ने तीन बेटों के साथ जहर खा लिया. 

महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • मई में होनी है देवर की शादी
  • चढ़ावे के लिए खरीदे गए थे जेवर
  • 10 दिन से नाराज थी महिला

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां देवर की शादी में चढ़ावे के लिए अधिक गहने खरीदने से आक्रोशित भाभी ने अपने तीन बेटों के साथ जहर पी लिया. इस घटना में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे खतरे से बाहर हैं. 

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के थाना बरहज के कटईलवा गांव के रहने वाले आनंद निषाद के छोटे भाई अंबुज की मई में शादी है. शादी की तैयारियां चल रही थीं. आनंद की पत्नी रंगीता भी शादी की तैयारियों में व्यस्त थी, लेकिन जब देवर की शादी में चढ़ावे के लिए सोने के जेवर खरीद कर लाए गए, तो वह परेशान हो गई. रंगीता इस बात से नाराज हो गई, कि देवरानी को शादी में अधिक जेवर मिलेंगे. इसी बात से नाराज रंगीता ने आत्मघाती कदम उठाया. 

Advertisement

परिवारजनों ने ​बताया कि रंगीता परिवार वालों को खाना खिलाने के बाद बच्चों के साथ कमरे में सोने के लिए चली गई. दावा है कि देर रात उसने अपने तीनों बेटों के साथ कीटनाशक पी लिया. कुछ देर बाद चारों की हालत बिगड़ने लगी. परिवारजनों ने सभी को उपचार लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रंगीता और मंझले बेटे 6 वर्षीय शिवराज की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय बेटा जयराज और 5 वर्षीय बेटे रामराज का उपचार चल रहा है. 

वहीं मृतका की सास सनीचरी देवी ने बताया कि उनके छोटे लड़के की शादी तय हुई है. मई में बारात जानी है. शादी के लिए खरीदारी चल रही थी. शादी में छोटी बहू के लिए जेवर खरीदे गए. इन जेवर में एक झुमका अधिक खरीद लिया गया, बस इसी बात से रंगीता नाराज हो गई. उसने परिवारवालों से बातचीत बंद कर दी थी. बच्चों के साथ मारपीट भी करती थी. जब उससे इस बारे में पूछा जाता तो वो कहती थी कि हम दिखा देंगे. इस धमकी को वे लोग समझ नहीं पाए.

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए एसपी श्रीपति मिश्रा ने बताया कि महिला ने तीन बच्चों के साथ गृह कलह के चलते जहर खा लिया था. महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है,​ जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि दो बच्चों का उपचार चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement