Advertisement

कारोबारी के बेटे का अपहरण, छह बदमाश गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थानीय कारोबारी के सात वर्षीय बेटे का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. अपहरणकर्ता गिरफ्तारी के डर से बच्चे को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए थे, लेकिन वे कानून के पंजे से नहीं बच सके. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

छह बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा छह बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
मुकेश कुमार/BHASHA
  • इंदौर,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थानीय कारोबारी के सात वर्षीय बेटे का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. अपहरणकर्ता गिरफ्तारी के डर से बच्चे को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए थे, लेकिन वे कानून के पंजे से नहीं बच सके. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान अरण राजोरिया, जितेंद्र यादव, रवि गोयल, तेज सिंह सोलंकी, शुभम कुशवाह और अजय के रूप में हुई है. उन्होंने विनायक (7) को 14 अप्रैल की शाम स्कीम नम्बर 134 क्षेत्र से अगवा किया, जब वह अपनी दो बहनों के साथ घर लौट रहा था.

उन्होंने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी अरण राजोरिया है, जो इस बच्चे के कारोबारी पिता कैलाश गुर्जर का पूर्व पड़ोसी है. उसने करीब सात लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए विनायक के अपहरण की साजिश रची. इसे अपने पांच साथियों की मदद से अमली जामा पहनाया.

उसे उम्मीद थी कि इस बच्चे का पिता अपने बेटे की रिहाई के लिए इतनी फिरौती चुका सकता है. बदमाशों ने विनायक को अगवा करने के बाद उसे रामकृष्ण बाग इलाके में अपने साथी तेज सिंह सोलंकी के किराए के मकान में रात भर रखा. लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस को उनके सुराग मिल गए हैं, तो वे घबरा गए.

इसके बाद अगले दिन यानी 15 अप्रैल को बच्चे को उसके घर के पास सही सलामत छोड़कर फरार हो गए. अपहर्ताओं के चंगुल से छूटे बच्चे के स्पष्ट बयान और उसके बताए हुलिए के आधार पर बनाए गये बदमाशों के स्कैच से पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में खासी मदद मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement