Advertisement

बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्त में आए 6 जालसाज

दिल्ली पुलिस ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोन दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया करते थे. ये लोग अखबार और दीवारों पर इश्तिहार लगाकर लोगों को लोन दिलाने का दावा किया करते थे. इसके साथ ही इन्होंने एक कॉल सेंटर भी खोल रखा था, जहां से लोगों को कॉल किया जाता था. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

लोन दिलाने के नाम पर लगाया लोगों को चूना लोन दिलाने के नाम पर लगाया लोगों को चूना
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोन दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया करते थे. ये लोग अखबार और दीवारों पर इश्तिहार लगाकर लोगों को लोन दिलाने का दावा किया करते थे. इसके साथ ही इन्होंने एक कॉल सेंटर भी खोल रखा था, जहां से लोगों को कॉल किया जाता था. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सभी शातिर ठग अखबार और दीवारों पर इश्तिहार लगाकर या फिर कॉल सेंटर से फोन करके लोगों को लोन दिलाने का लालच देते थे. एक बार कोई लोन लेने के लिए राजी हो जाए, तो उनस अलग-अलग फीस के बहाने 20 से 25 हजार रुपये वसूल लिया करते थे. पैसा खाते में आने के बाद ये अपना मोबाइल बंद कर रफूचक्कर हो जाते.

इनके निशाने पर ज्यादातर स्टूडेंट और छोटे व्यापारी रहते थे, क्योंकि ये तीन से चार लाख का लोन दिलाने का ही लालच दिया करते थे. लोग लालच में आ जाते और इनके जाल में फंस जाते. इन बदमाशों ने अब तक 550 लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस को इनके कई बैंक खातों के बारे में भी पता चला है, जिसकी तफ्तीश जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement