Advertisement

यूपीः सोते हुए किसान का कत्ल

यूपी के शामली जिले में एक किसान की उसी के घर में बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य घटना में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • शामली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक किसान की उसी के घर में सोते वक्त बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य घटना में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया.

मामला शामली शहर का है. पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय जितेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ शामली शहर में रहते थे. वे एक किसान थे. गांव में उनकी बड़ी खेती बाड़ी है. सोमवार की देर शाम वह अपने घर में मृत पाए गए. उनकी खून से लथपथ लाश घर में ही पाई गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे कमरे की छानबीन की. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र की हत्या बेरहमी के साथ किसी तेजधार हथियार से की गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या क्यों और किस मकसद से की गई. इसमें कितने लोग शामिल हो सकते हैं.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब मुल्जिमों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में मृतक जितेंद्र के घरवालों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.

उधर, जिले में एक दूसरी घटना के तहत भोकहेडी गांव में एक आश्रम के पास 50 वर्षीय अज्ञात शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर शामली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement