Advertisement

दिल्ली से नेपाल के रास्ते चीन तक होती थी चंदन की तस्करी, इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़

क्राइम ब्रांच के मुताबिक तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से लगातार लाल चंदन की तस्करी हो रही है. दक्षिणी राज्यों से दिल्ली और फिर दिल्ली से नेपाल होते हुए ये चंदन चीन पहुंचता है.

पुलिस की गिरफ्त में चंदन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में चंदन तस्कर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

दक्षिण भारत में मिलने वाले बेहद दुर्लभ लाल चंदन की बड़ी खेप राजधानी में पकड़ी गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दक्षिणी दिल्ली के असोला गांव में एक गोदाम से 571 किलो चंदन रिकवर किया है. तस्करी के आरोप में दार्जिलिंग के रहने वाले अमित वर्मा को गिरफ्तार किया है. चंदन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. पुलिस को पता चला है कि इस चंदन को चीन भेजने की तैयारी थी.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी अमित ने दक्षिणी दिल्ली के असोला गांव में किराए पर गोदाम लिया हुआ था. वहां तस्करी का चंदन छिपा कर रखता था. यह माल कर्नाटक से लाकर रखा गया था. आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से लगातार लाल चंदन की तस्करी हो रही है. दक्षिणी राज्यों से दिल्ली और फिर दिल्ली से नेपाल होते हुए ये चंदन चीन पहुंचता है.

3 मई को जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने असोला इलाके में एक गोदाम में छापा मारा तो वहां से 571 किलो लाल चंदन बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है जबकि भारत में करीब 50 लाख है. अमित मूलरूप से दार्जिलिंग का रहने वाला है लेकिन पिछले कुछ समय से लाल चंदन की तस्करी के गोरखधंधे में शामिल था.

Advertisement

29 सितंबर को भी क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली थी, जब टीम ने एक ट्रक से 4500 किलो चंदन रिकवर किया था. तब तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए थे, उन्हीं आरोपियों से पूछताछ में चंदन की तस्करी की बाकी कड़ियों के बारे में पता चला था. उसी इनपुट पर 3 मई को अमित वर्मा को अरेस्ट किया गया.

अमित पहले गिरफ्तार हो चुके एक तस्कर नीरज सहगल का रिश्तेदार है. पुलिस उस पर नजर रख रही थी. जैसे ही उसके दिल्ली स्थित गोदाम का पता चला, वहां रेड डाल चंदन को रिकवर कर लिया गया. इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. अमित से पूछताछ में नोएडा के एक शख्स का नाम सामने आया है, जिसके संपर्क नेपाल तक हैं.

पता चला है कि वह नेपाल तक चंदन की खेप पहुंचाता. वहां से चाइना भेजी जाती. नेपाल में 2 ऐसे चंदन के 2 बड़े खरीददार हैं. गैंग के सभी लोगों की पहचान हो गई है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement