Advertisement

क्लासरूम में गुंडागर्दी: अपराधी के बेटे ने की सहपाठी की बेरहमी से पिटाई

स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं. जिंदगी का सबक सीखने जाते हैं. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर के एक नामी स्कूल में एक छात्र के साथ जो हुआ उसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे. आप अपने बच्चों को लेकर फिक्रमंद हो जाएंगे. हैरान कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
मुकेश कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं. जिंदगी का सबक सीखने जाते हैं. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर के एक नामी स्कूल में एक छात्र के साथ जो हुआ उसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे. आप अपने बच्चों को लेकर फिक्रमंद हो जाएंगे. हैरान कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित सेंट्रल स्कूल के क्लास रूम में 12वीं के छात्र उत्तम कुमार की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी हकीकत खुलकर सामने आई है. वायरल वीडियो में जिस छात्र की पिटाई की गयी है वह छात्र गन्नीपुर इलाके का है. पिटाई करने वाला छात्र एक बड़े अपराधी का बेटा है.

पीड़ित को जान से मारने की धमकी
इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय स्कूल की एक उच्च स्तरीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. पीड़ित छात्र उत्तम कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इस मामले को पहले सबके सामने इसलिए लेकर नहीं आया क्योंकि उसे पीटने वाले दोनों भाईयों विशाल और विक्की ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से वह डर गया था.

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि आरोपी का अपराधी पिता अभी जेल में बंद है. उसकी पिटाई क्लास रूम में लात घुसे और जूते से की गई. अपराधी के डर से पिटाई खाने वाला छात्र या उसके परिजन ने पुलिस में शिकायत नहीं की है. पिटाई का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. इससे वीडियो वायरल हो गया. तब जाकर ये मामला लोगों के सामने आया.


प्रिंसिपल ने दर्ज कराया केस
इस मामले में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जिला प्रशासन भी इस मामले में बोलने से परहेज कर रहा है. प्रिंसिपल ने वीडियो वायरल करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस आईपीसी की धारा 341, 342, 323, 504 और 34 के तहत केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement