Advertisement

नशे में ड्राइविंग के आरोप में धरा गया 'संस्कारी बाबूजी' का बेटा

संस्कारी बाबूजी के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनेता आलोक नाथ के बेटे शिवांग नाथ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

पुलिस ने बाद में शिवांग नाथ को छोड़ दिया पुलिस ने बाद में शिवांग नाथ को छोड़ दिया
परवेज़ सागर/खुशदीप सहगल
  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

संस्कारी बाबूजी के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनेता आलोक नाथ के बेटे शिवांग नाथ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक शिवांग नाथ अपने तीन दोस्तों के साथ सोमवार रात को जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था. उस वक्त शिवांग ही कार चला रहा था. आरोप है कि जब शिवांग को रोकने की कोशिश की गई तो उसने कार की स्पीड और बढ़ा कर भागने की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस ने पीछा कर कार को बांद्रा की एसवी रोड पर रोका. इसके बाद शिवांग नाथ को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस का कहना है कि शिवांग नशे में था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस के मुताबिक शिवांग के तीन दोस्तों मे दो महिलाएं भी थीं. इन दोनों महिलाओं ने पुलिस से तकरार करने की कोशिश की. साथ ही दावा किया कि वो कार चला रही थीं.

डिप्टी कमिश्नर पुलिस अशोक दुधे के मुताबिक शिवांग के खिलाफ बांद्रा ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस ना होने और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोपों में मामला दर्ज किया है.

दुधे के मुताबिक शिवांग की कार को जब्त कर लिया गया है. शिवांग से 2600 रुपए जुर्माना वसूलने के बाद कोर्ट की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने की शर्त पर घर जाने दिया गया.

Advertisement

आलोकनाथ बॉलिवुड की कई फिल्मों के साथ टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement