Advertisement

प्रेम प्रसंग में दक्षिण अफ्रीका की छात्रा ने की खुदकुशी

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पढाई के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की एक लड़की ने प्रेम प्रसंग की वजह से खुदकुशी कर ली. लड़की के मकान मालिक ने जब उसके कमरे का दरवाजा कई दिनों से बंद देखा तो उसे शक हुआ. उसने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो लड़की फांसी के फंदे से झूल रही थी. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग की वजह से खुदकुशी प्रेम प्रसंग की वजह से खुदकुशी
मुकेश कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पढाई के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की एक लड़की ने प्रेम प्रसंग की वजह से खुदकुशी कर ली. लड़की के मकान मालिक ने जब उसके कमरे का दरवाजा कई दिनों से बंद देखा तो उसे शक हुआ. उसने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो लड़की फांसी के फंदे से झूल रही थी. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के जाम्बिया की मुलेया अहमदाबाद के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. वह यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास नीलिमा पार्क सोसायटी में रहती थी. उसने रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा लिया. खुदकुशी से पहले उसने फांसी के फंदे सहित सेल्फी लेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को व्हाट्सऐप किया था. वह पिछले 8 महीने से उससे प्यार कर रही थी.

पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की के मोबाइल को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को लिखा है, 'तुम्हारा जीवन धार्मिक है. मैं तुम्हारे और भगवान के बीच आ रही हूं. 8 महीने पहले मैंने तुम्हारे साथ सुनहरे पल काटे. तुम जवाब दो या न दो. मैंने तुमसे प्यार किया है. अभी भी करती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement