Advertisement

दिल्ली में दिन दहाड़े दुकान में घुसकर फयरिंग, दो भाई गंभीर

लगता है दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की बात सिर्फ एडवरटाइजिंग में ही देखने को मिलती है क्योंकि जमीनी सच्चाई और दिनदहाड़े बीच बाजार हो रही ऐसी वारदातों से साफ है दिल्ली के अपराधी बिल्कुल बेखौफ हैं.

वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस (फोटो- आजतक) वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस (फोटो- आजतक)
वरुण शैलेश/तनसीम हैदर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े गोली चलने की वारदात हुई. ये गोली मनी चेंजर के ऑफिस में दो भाइयों को लगी है जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अति संवेदनशील एयरपोर्ट के पास हुई इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हाथ-पैर मार रही है. दिल्ली के बेपरवाह अपराधियों को दिल्ली पुलिस का जरा भी डर नहीं है. अपराधी दिनदहाड़े भीड़भाड़ इलाके में गोली चलाकर चले गए और दिल्ली पुलिस देखती रह गई.

Advertisement

यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे की है. महिपालपुर के इस व्यस्त रास्ते के ऊपर मनी चेंजर के ऑफिस में दो अपराधी घुसते हैं और दो लोगों को गोली मार देते हैं एक शख्स के हाथ में गोली लगती है जबकि दूसरे के पेट में. खून के निशान जमीन और ऑफिस के अंदर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गोली लगने के बाद घायलों की हालत क्या होगी.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल भाइयों को अस्पताल में भेजा गया उसके बाद दिल्ली पुलिस यहां पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर हुई इस वारदात ने दिल्ली की सुरक्षा और दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. वहीं, मौका-ए-वारदात पर पहुंचे इलाके के डीसीपी ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

बता दें कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है पुलिस उससे अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. यह वारदात लूटपाट की है या फिर आपसी रंजिश की, दिल्ली पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

बीते कुछ दिनों में दिल्ली में जिस तरह अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, दिनदहाड़े गोली चलाना अपराधियों के लिए जैसे आम बात हो गई है. अब लगता है दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की बात सिर्फ एडवरटाइजिंग में ही देखने को मिलती है क्योंकि जमीनी सच्चाई और दिनदहाड़े बीच बाजार हो रही ऐसी वारदातों से साफ है दिल्ली के अपराधी बिल्कुल बेखौफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement