Advertisement

गुजरातः सैन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी लाइसेंस बनाने वाला सरगना गिरफ्तार

गुजरात के भुज में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने फर्जी लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के सरगना को धर दबोचा. स्थानीय व्यापारी कांतिलाल स्वरुपचंद बोरा ही इस गिरोह का सरगना था. टीम ने गुरुवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया.

सैन्य दस्तावेजों की मदद से बनाता था फर्जी लाइसेंस सैन्य दस्तावेजों की मदद से बनाता था फर्जी लाइसेंस
गोपी घांघर/राहुल सिंह
  • भुज,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

गुजरात के भुज में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने फर्जी लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के सरगना को धर दबोचा. स्थानीय व्यापारी कांतिलाल स्वरुपचंद बोरा ही इस गिरोह का सरगना था. टीम ने गुरुवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया.

एसओजी की टीम ने कांतिलाल के पास से 5 लाइसेंस के दस्तावेज बरामद किए हैं. वहीं टीम को आरोपी कांतिलाल के पास से 20 से ज्यादा सैन्य लाइसेंस (पीले लाइसेंस) भी बरामद हुए हैं. दरअसल कांतिलाल लाइसेंस प्रक्रिया के जल्दी निपटाने के चक्कर में सैन्य दस्तावेजों की मदद से फर्जी लाइसेंस बनाता था.

Advertisement

एसओजी की टीम को आरोपी द्वारा अभी तक 5 लाइसेंस बनाए जाने के पुख्ता सबूत मिले हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी इसकी गहराई से जांच कर रही है. एजेंसी को इस रैकेट में कई और लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है. एजेंसी जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement