Advertisement

दिल्लीः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर मचाया कोहराम

दिल्ली में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कोहराम मचा दिया. कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कार मालिक की तलाश में जुटी है.

तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को किया चोटिल तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को किया चोटिल
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

दिल्ली में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कोहराम मचा दिया. कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कार मालिक की तलाश में जुटी है.

वेस्ट दिल्ली रनहौला इलाके के शिव विहार में एक यूपी नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने कोहराम मच दिया. बेकाबू रफ्तार में दौड़ रही स्कॉर्पियो ने एक-एक कर करीब आधा दर्जन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी. वहीं तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से कई लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

बेकाबू होकर दौड़ रही स्कॉर्पियो गाड़ी की वजह से इलाके में भगदड़ मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. वहीं लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिस युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी, पुलिस ने उसे ही पकड़ लिया. इतना ही नहीं पुलिस घटनास्थल पर खड़े कुछ युवकों को भी अपने साथ थाने ले आई और उनके साथ मारपीट की.

पुलिस अधिकारियों से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी के मालिक की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement