Advertisement

प्लेटफॉर्म पर लग्जरी कार लेकर घुसा क्रिकेटर, IPL भी खेल चुका है हरमीत, हुआ अरेस्ट

मुंबई के अंधेरी में एक बार फिर तेज रफ्तार का जुनून देखने को मिला. जुनून भी ऐसा कि एक ड्राइवर ने अपनी लग्जरी कार सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ा दी. गनीमत यह रही कि कोई भी कार की चपेट में नहीं आया.

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है हरमीत अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है हरमीत
विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

मुंबई के अंधेरी में एक बार फिर तेज रफ्तार का जुनून देखने को मिला. जुनून भी ऐसा कि एक ड्राइवर ने अपनी लग्जरी कार सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ा दी. गनीमत यह रही कि कोई भी कार की चपेट में नहीं आया.

मामला मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का है. सोमवार सुबह दफ्तर जाने के लिए स्टेशन पर लोगों की आवाजाही बढ़ ही रही थी कि तकरीबन सवा सात बजे स्टेशन पर एक तेज रफ्तार कार के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर घुसने से वहां अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है आरोपी
आरोपी कार ड्राइवर की पहचान क्रिकेटर हरमीत सिंह बद्धन के रूप में की गई है. हरमीत अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है. साथ ही वह साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल भी खेल चुका है.

वक्त रहते कार पर पा लिया काबू
गनीमत यह रही कि हरमीत ने वक्त पर तेज रफ्तार कार पर काबू पा लिया और कोई भी कार की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस ने मौके से हरमीत को हिरासत में ले लिया है. रेलवे पुलिस हरमीत के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. वहीं रेलवे पुलिस हरमीत से पूछताछ भी कर रही है.

हरमीत का करवाया जा रहा है मेडिकल
रेलवे पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरमीत की उम्र करीब 25 साल है और वह मुंबई में मलाड का रहने वाला है. हरमीत का मेडिकल भी करवाया जा रहा है. हालांकि रेलवे पुलिस के सूत्र उसके नशे में नहीं होने की पुष्टि कर रहे हैं. गौरतलब है कि सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को ज्यादातर नौकरीपेशा लोग दफ्तर जाने के लिए मुंबई लोकल का इस्तेमाल करते हैं. अगर यह हादसा कुछ देर बाद होता तो यह घटना एक बड़ा रूप से सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement