Advertisement

एक सनकी आशिक की सुलगती दास्तान सुन दहल जाएगा दिल

केरल के कोट्टयम में मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को ज़िंदा जला डाला. जी हां. एक सनकी आशिक ने भरी क्लास में घुसकर लड़की पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. ये कहानी प्यार, इनकार और सनक की है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी आशिक ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

केरल के कोट्टयम की वारदात केरल के कोट्टयम की वारदात
मुकेश कुमार
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

केरल के कोट्टयम में मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को ज़िंदा जला डाला. जी हां. एक सनकी आशिक ने भरी क्लास में घुसकर लड़की पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. ये कहानी प्यार, इनकार और सनक की है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी आशिक ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, केरल के कोट्टयम के एसएमई मेडिकल कॉलेज में 25 साल का आदर्श 2013 बैच का स्टूडेंट था. उसी मेडिकल कॉलेज में पूजा फीजियोथेरेपी कोर्स के फोर्थ ईयर की स्टूडेंट थी. आदर्श और पूजा के बीच कभी अफेयर था, लेकिन पूजा का परिवार इस रिलेशन से खफा था. ऐसे में पूजा ने आदर्श से दूरियां बनाना शुरु कर दीं. ये बाद लड़के को नागवार गुजरी.

आदर्श उसका पीछा करने लगा. प्यार से इंकार पर उसे धमकियां भी देने लगा. वो दोबारा रिलेशन का दबाव बना रहा था. आदर्श ने लड़की से शादी के लिए उसके घरवालों के सामने प्रपोज़ल भी रखा था, लेकिन उन्होंने इसे बिल्कुल इनकार कर दिया. इसके बाद जो कुछ हुआ वो वाकई ख़ौफ़नाक था. आदर्श ने क्लास में घुसकर लड़की को जला डाला और खुद भी जल गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement