Advertisement

SSB के हत्थे चढ़े 3 मानव तस्कर, 11 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया

नाबालिग बच्चों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाके से गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 11 बच्चों को मुक्त कराया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण
  • सीतामढ़ी,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

नाबालिग बच्चों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाके से गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 11 बच्चों को मुक्त कराया गया है.

एजेंसियों के साथ डीजी एसएसबी द्वारा तैयार किए गए रोडमैप के तहत 20वीं बटालियन एसएसबी सीतामढ़ी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसएसबी अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बैरगणिया रेलवे स्टेशन, जिला सीतामढ़ी से 6 बच्चों (3 भारतीय और 3 नेपाली) को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया.

Advertisement

इसके बाद 20वीं बटालियन के कमांडेंट एच.बी.के. सिंह के नेतृत्व में एक अन्य ऑपरेशन में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 5 बच्चों (4 भारतीय और 1 नेपाली) को मुक्त कराया. टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. कमांडेंट एच.बी.के. सिंह ने बताया, बच्चों को कारखानों में बाल श्रम के लिए मुंबई ले जाया जा रहा था.

मुक्त कराए गए बच्चों को गैर सरकारी संगठन 'चाइल्डलाइन' को सौंप दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जीआरपी सीतामढ़ी के हवाले कर दिया गया है. तस्करों से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement