Advertisement

स्कूल के बाहर से बच्चे का अपहरण, सजगता से टली बड़ी वारदात

साऊथ ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में एक बच्चे का अपहरण होते होते बच गया. आरोपी ने मासूम बच्चे को स्कूल के बाहर चॉकलेट का लालच दिया और अपने साथ ले जाने लगा, लेकिन इसी बीच एक महिला की सतर्कता से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी की घटना दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी की घटना
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

साऊथ ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में एक बच्चे का अपहरण होते होते बच गया. आरोपी ने मासूम बच्चे को स्कूल के बाहर चॉकलेट का लालच दिया और अपने साथ ले जाने लगा, लेकिन इसी बीच एक महिला की सतर्कता से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना मंगलवार सुबह की है, जब न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के कॉसमॉस स्कूल पढ़ने वाले साहिल को एक अनजान व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. लेकिन रास्ते में एक परिचित महिला की मुश्तैदी ने बड़ी घटना होने से पहले ही आरोपी को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा दिया. स्कूल की लापरवाही के चलते अपहरण होने से बच गया.

एडीशनल डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि पूरी घटना के बाद साहिल के माता-पिता का आरोप है कि ये स्कूल की लापरवाही है. इसके चलते उनके बेटे के साथ ये अनहोनी होते-होते बच गई. फिलहाल किडनैप होने वाला मासूम छात्र अब अपने परिवार के साथ है. किडनैपर मुकेश पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement