Advertisement

थाने के अंदर यूपी पुलिस के दारोगा और सिपाही ने रचाई शादी

यूपी के कानपुर के रेल बाजार थाने का माहौल मंगलवार को कुछ अलग ही था. जिस थाने में अपराधियों को पकड़कर लाया जाता है, वहां शादी की खुशियां छाई थी. एक दारोगा और महिला सिपाही की इस शादी ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया था.

कानपुर के रेल बाजार थाने में हुई शादी कानपुर के रेल बाजार थाने में हुई शादी
मुकेश कुमार
  • कानपुर,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

यूपी के कानपुर के रेल बाजार थाने का माहौल मंगलवार को कुछ अलग ही था. जिस थाने में अपराधियों को पकड़कर लाया जाता है, वहां शादी की खुशियां छाई थी. एक दारोगा और महिला सिपाही की इस शादी ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया था. पुलिसकर्मी बराती बने तो थाना शादी का मंडप. सभी झूम रहे थे, खुश होकर वर-वधु को बधाई दे रहे थे.

Advertisement

दैनिक जागरण के मुताबिक, इस शादी के बाद मिठाई बांटकर सभी ने खुशी के इस पल को साझा किया. बाहर के लोग भी नवविवाहित दंपती को शुभकामना और आशीर्वाद देते नजर आए. रेलबाजार थाने में रायबरेली निवासी दारोगा हरीश यादव और अलीगढ़ निवासी महिला सिपाही भावना के बीच एक ही थाने में तैनाती के दौरान नजदीकियां बढ़ गई थीं.

बताया जाता है कि एक साथ ड्यूटी के दौरान कब एक दूसरे को दिल बैठे, पता ही नहीं चला. इसके बाद में दोनों ने एक-दूसरे का हमसफर बनने का निर्णय लिया. थाने में ही ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. पुलिसकर्मी बराती के साथ ही अभिभावक की भूमिका में भी रहे. इसके बाद परिसर में बने मंदिर में दोनों ने शीश नवाया.

रेल बाजार थाने में पुलिसवालों की शादी देखकर आसपास के लोग भी जुट गए. सभी नवदंपती को बधाई और शुभकामनाएं दी. थाने के इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने शादी के मौके पर मिठाई बांटी और जोड़े को खुशी-खुशी विदा किया. अपने आप में अनोखी इस शादी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement