Advertisement

दिल्लीः सूबेदार मेजर के सामने उनकी पत्नी का पर्स लूटा

दिल्ली में भारतीय सेना के एक सूबेदार मेजर के सामने बाइक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया. सैन्य अधिकारी पत्नी के साथ ऑटो में सवार थे. पर्स में सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, 3 हजार रुपये, मोबाइल और वोटर आईडी कार्ड था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दिल्ली में भारतीय सेना के एक सूबेदार मेजर के सामने बाइक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया. सैन्य अधिकारी पत्नी के साथ ऑटो में सवार थे. पर्स में सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, 3 हजार रुपये, मोबाइल और वोटर आईडी कार्ड था.

लूट की यह वारदात बुधवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर हुई. 50 वर्षीय सूबेदार मेजर लाल सिंह अपनी पत्नी सुरेन्द्र कौर के साथ दिल्ली कैंट जा रहे थे. उन्होंने कश्मीरी गेट बस अड्डे से ऑटो लिया था. सुबह के करीब 6 बजे थे. रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान सिनेमा के पास बाइक सवार दो युवकों ने चलते ऑटो से उनकी पत्नी का पर्स झपट लिया.

Advertisement

वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए. लाल सिंह ने इस बाबत देश बंधु गुप्ता रोड पुलिस स्टेशन में स्नैचिंग का केस दर्ज कराया है. बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस का कहना है कि बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार थे. उनका सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

कश्मीरी गेट बस अड्डे से ऑटो की सवारियों का पीछा करके लूटपाट की लगातार वारदात हो रही हैं. बदमाश बस अड्डे से ऑटो में बैठने वाली सवारियों पर नजर रखते हैं. रास्ते में चलते ऑटो से पर्स या बैग छीनने की कोशिश करते हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में बस अड्डे से ऑटो में सवार होने वालों के साथ लूटपाट के 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले नॉर्थ और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दर्ज हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement