Advertisement

सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच से नाखुश HC, देरी को लेकर मांगी स्टेटस रिपोर्ट

सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच से नाखुश दिल्ली हाई कोर्ट ने जांच में देरी को लेकर दिल्ली पुलिस को एडिश्नल स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

सुनंदा केस की जांच से हाई कोर्ट नाखुश सुनंदा केस की जांच से हाई कोर्ट नाखुश
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच से नाखुश दिल्ली हाई कोर्ट ने जांच में देरी को लेकर दिल्ली पुलिस को एडिश्नल स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जांच में देरी पर सवाल करते हुए पूछा कि आखिर 3 साल बाद भी इस केस की जांच क्यों पूरी नहीं हो पाई.

कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने 3 दिन में रिपोर्ट दाखिल करने की बात कही है. गृह मंत्रालय के वकील ने इस बारे में कहा, 'दिल्ली पुलिस की अभी तक की जांच से हम संतुष्ट हैं. लेकिन हम फिर भी ये जानना चाहते हैं कि सुनंदा पुष्कर की मौत का क्या कारण था.' बताते चलें कि इस मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट से लेकर विदेशी एजेंसियों तक से जांच करवाई गई है.

Advertisement

सुनंदा के बेटे को सिर्फ प्रॉपर्टी से मतलब

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन को सिर्फ प्रॉपर्टी के ट्रांसफर से मतलब है. सुनंदा के बेटे को इस बात में कोई रूचि नहीं कि उसकी मां की मौत कैसे हुई. स्वामी ने कोर्ट को ये भी बताया कि सुनंदा का बेटा ड्रग्स का भी शिकार रहा है, मेडिकल बोर्ड में खुद उसने ये स्वीकार किया है.

नहीं मिली स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी

शिव मेनन के वकील ने कहा कि इस मामले में उन्हें अब तक स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिली है. कोर्ट ने पूछा कि क्या उनका (सुनंदा पुष्कर) बेटा जानना चाहता है कि ये सुसाइड थी या फिर मर्डर? इसके जवाब में शिव के वकील ने कहा, 'हां वो जानना चाहता है कि उसकी मां की मौत कैसे हुई.'

Advertisement

'यह स्वामी की पर्सनल इंटरेस्ट पिटीशन है'

शिव के वकील ने कहा कि वह चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस इस केस की जल्द से जल्द जांच पूरी करे. वहीं उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी के याचिका दायर करने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ये कोई पीआईएल नहीं बल्कि सुब्रमण्यम स्वामी की पर्सनल इंटरेस्ट पिटीशन है.

मां की छवि को खराब करने की कोशिश

वकील ने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट को उन्होंने (सुब्रमण्यम स्वामी) मीडिया में दे दिया, जबकि वो कोर्ट में फाइल नहीं की गई थी. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर शिव ने कहा कि उनकी मां की छवि को लगातार खराब करने की कोशिश की जा रही है. स्वामी सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं

शिव के इस बयान पर जवाब देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'मैं 2G जैसे केस सामने ला चुका हूं. पार्लियामेंट जाता हूं. मुझे वहां से पब्लिसिटी मिल जाती है. मैंने ये केस पब्लिसिटी के लिए फाइल नहीं किया है.' फिलहाल इस केस में 30 अगस्त को अगली सुनवाई की जाएगी.

क्या था मामला

17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के एक 5 स्टार होटल के कमरे में कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर (51) मृत मिली थीं. कथित तौर पर इससे एक दिन पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. यह बहस शशि थरूर के साथ मेहर के कथित ‘अफेयर’ को लेकर हुई थी. सुनंदा की मौत के मामले में थरूर सहित कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और दोस्त संजय दीवान का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा चुकी है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement