Advertisement

सुनंदा पुष्कर केस: वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई टली

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पाई. वकीलों की हड़ताल के कारण मामले की सुनवाई टाल दी गई है. अब 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Courtesy- ANI) कांग्रेस नेता शशि थरूर (Courtesy- ANI)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

  • सुनंदा पुष्कार मौत मामले में आरोपी हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर
  • शशि थरूर ने कोर्ट में अर्जी लगाकर मांगी है विदेश जाने की इजाजत

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पाई. वकीलों की हड़ताल के कारण मामले की सुनवाई टाल दी गई. अब 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कोर्ट में अर्जी लगाकर विदेश यात्रा करने की इजाजत मांगी है. कांग्रेस सांसद थरूर ओमान, यूएई और अमेरिका की यात्रा पर जाना चाहते हैं.

Advertisement

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की इजाजत मांगी थी. पुलिस ने कहा था कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की यह तीसरी शादी थी. सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने एसडीएम को दिए बयान में कहा था कि सुनंदा पुष्कर एक मजबूत इरादों वाली महिला थीं, जो आत्महत्या कभी नहीं कर सकतीं.

कोर्ट में पुलिस ने दलील दी थी कि सुनंदा पुष्कर के भाई ने भी बयान दिया था कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी से तो खुश थीं, लेकिन मौत से पहले से तनाव में थीं. सुनंदा पुष्कर के भाई ने कहा था कि उन्होंने जो मेल लिखा था, उससे साफ होता है कि वो तनाव में थीं. सुनंदा पुष्कर ने अपने लेख में कहा था कि वो साहब को नहीं छोड़ेगी.

Advertisement

आपको बता दें कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौत से पहले कथित तौर पर सुनंदा पुष्कर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. इस मामले में शशि थरूर पर अपनी पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement