Advertisement

सुनंदा पुष्कर केस: सेंशस कोर्ट में सुना जाएगा मामला, 21 फरवरी से सुनवाई

Sunanda pushkar murder case सुनंदा पुष्कर मौत मामले में सोमवार को बड़ा अपडेट आया. अब इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी से दिल्ली की सेंशस कोर्ट में होगी.

File Picture File Picture
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले की सुनवाई अब दिल्ली की सेंशस कोर्ट में 21 फरवरी से शुरू होगी. सेंशस कोर्ट में इस मामले का ट्रायल शुरू होगा. इस केस में शशि थरूर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को कथित रूप से आत्महत्या के उकसाया था. गौरतलब है कि 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थीं.

Advertisement

सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक बड़े होटल में हुई थी. अपनी मौत से कुछ दिनों पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ धारा 307, 498 A के तहत केस दर्ज किया था.

जिसमें थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूरता से पेश आने का आरोप लगाया गया है. इसमें 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. चार्जशीट दाखिल होने के कुछ समय बाद तक शशि थरूर के विदेश जाने पर रोक थी, हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से इजाजत मिल गई.

जहर से हुई थी मौत!

सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला तब काफी हाईप्रोफाइल केस माना गया था. 29 सितंबर 2014 को एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपा था.

Advertisement

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है. बोर्ड ने कहा था कि कई ऐसे रसायन हैं जो पेट में जाने या खून में मिलने के बाद जहर बन जाते हैं. इस मामले में कई लोगों की पूछताछ हो चुकी है, जिसमें सुनंदा पुष्कर के सहायक, होटल के कर्मचारी भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement