Advertisement

शूटआउट@धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या करने वाला सुपारी किलर यूपी से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने झारखंड के धनबाद जिले से पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में शामिल सुपारी किलर चंदन उर्फ रोहित सिंह को वाराणसी में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस और रिजर्वेशन टिकट के साथ 400 रुपये बरामद हुए हैं.

झारखंड के धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह झारखंड के धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

यूपी एसटीएफ ने झारखंड के धनबाद जिले से पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में शामिल सुपारी किलर चंदन उर्फ रोहित सिंह को वाराणसी में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस और रिजर्वेशन टिकट के साथ 400 रुपये बरामद हुए हैं.

 

जानकारी के मुताबिक, 21 मार्च को धनबाद में हुए कांग्रेस नेता नीरज सिंह, उनके ड्राईवर घोल्टू महतो, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और एक साथी अशोक यादव की हत्या के मामले में एसटीएफ शूटर अमन सिंह, कुर्बान अली उर्फ सोनू, सागर सिंह उर्फ सीबू को गिरफ्तार कर चुकी थी. इसके बाद चंदन सिंह की तलाश हो रही थी.

Advertisement

 

एसटीएफ ने बताया, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बलिया निवासी चंदन सिंह रविवार सुबह छह बजे वाराणसी के थाना कैंट इलाके में सेंटमेरी स्कूल के पास अपने किसी साथी से मिलने आएगा. इसके बाद एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर ली. चंदन जैसे ही वहां पहुंचा हल्की भुठभेड़ के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया.

 

इस मशहूर शूटर चन्दन सिंह को गिरफ्तार करने के बाद थाना कैंट लाया गया. पूछताछ करने पर चंदन सिंह ने नीरज सिंह हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार ली. इसके बाद उसके  खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल यूपी एसटीएफ ने झारखंड पुलिस को सूचना दे दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement