Advertisement

कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत के बाद सतना SP का तबादला

संतोष सिंह गौर की जगह रियाज़ इकबाल को सतना एसपी बनाया गया है. कांग्रेस ने दो दिन पहले ही सतना एसपी पर अपराध को काबू ना कर पाने का आरोप लगाते हुए उन्हें सतना से हटाने की मांग चुनाव आयोग से की थी.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

सतना में लगातार हो रहे अपहरण और बढ़ते अपराधों की गाज सतना एसपी संतोष सिंह गौर पर गिरी है. चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एसपी संतोष सिंह का तबादला कर दिया.

संतोष सिंह गौर की जगह रियाज़ इकबाल को सतना एसपी बनाया गया है. कांग्रेस ने दो दिन पहले ही सतना एसपी पर अपराध को काबू ना कर पाने का आरोप लगाते हुए उन्हें सतना से हटाने की मांग चुनाव आयोग से की थी. मध्यप्रदेश कांग्रेस के इलेक्शन अफेयर्स इंचार्ज जेपी धनोपिया ने बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल.कांताराव से मुलाकात कर सतना एसपी को हटाने की मांग की थी.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखी चिट्ठी में धनोपिया ने पिछले दिनों हुए अपराधिक धटनाओं का हवाला देते हुए लिखा था कि सतना के चित्रकूट से अगवा बच्चों को हत्यारे अपहरण के चौथे दिन यूपी ले जाने में कामयाब रहे ज़ाहिर है पुलिस मुस्तैद नहीं थी और आखिरकार मामला यूपी पुलिस के कारण सुलझा. धनोपिया ने आगे लिखा कि मैहर से भी अगवा 10 साल की बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका हैं, वहीं हाल ही में अगवा बच्चे की लाश मिलने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सतना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

खासतौर पर मासूम बच्चे अपराधियों का आसन निशाना बन रहे हैं. धनोपिया ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में बढ़ते अपराधों के लिए सतना एसपी संतोष सिंह गौर को ज़िम्मेदार बताते हुए जन्हें सतना से हटाने की मांग की थी.

Advertisement

तबादले पर बीजेपी का तंज

संतोष सिंह के तबादले पर बीजेपी ने तंज कसा है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने आजतक से बात करते हुए कहा कि यह तबादला गुटीय राजनीति का परिणाम है. रजनीश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अजय सिंह सतना एसपी संतोष सिंह को बनाए रखना चाहते थे लेकिन अजय सिंह के विरोधी राजेन्द्र सिंह ने संतोष सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और आखिरकार उन्हीं के चलते सतना एसपी का तबादला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement