Advertisement

सूरत रेप और मर्डर केस का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

बलात्कार और हत्या के आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर भले ही सूरत पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो मगर सूरत में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं वो चिंता का विषय है.

सूरत रेप और मर्डर का आरोपी पकड़ा गया सूरत रेप और मर्डर का आरोपी पकड़ा गया
वरुण शैलेश/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

सूरत में तीन साल की मासूम के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपी अनिल यादव को सूरत पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी सूरत के लिम्बायत इलाके में 14 अक्टूबर की रात को बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया था.

सूरत पुलिस ने अनिल यादव को बिहार राज्य के बक्सर जिला अंतर्गत आने वाले मनिया गांव से 19 अक्टूबर को गिरफ्तारी की है. बलात्कार और हत्या के आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार करने में सूरत पुलिस के साथ बिहार पुलिस की टीम भी शामिल थी.

अनिल यादव ने 14 अक्टूबर की शाम को पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची का अपहरण कर अपने कमरे में बंद कर दिया था और फिर रात का समय होने पर अपने ही कमरे में बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर बाद में उसकी हत्या कर लाश को कमरे में ही एक बोरी में बंद कर रख दिया था. पुलिस ने बच्ची की लाश को उसके कमरे से बरामद किया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जब बच्ची के माता पिता बच्ची को ढूंढ रहे थे तो खुद अनिल यादव भी बच्ची को ढूंढने में उनको मदद कर रहा था. लेकिन पुलिस ने जैसे ही सोसायटी के आसपास के सीसीटीवी खंगाल ने शुरू किए वो वहा से फरार हो गया.

सूरत पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है कि इस मामले में पहले ही सूरत पुलिस ने सारी जानकारी बिहार पुलिस को भेज दी थी. बिहार पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

सूरत शहर में बच्चियों के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना के बाद अब सूरत पुलिस सामाजिक संगठनों की मदद से बच्चियों को सुरक्षित रखने हेतु एक अभियान शुरू करने जा रही है. पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने बताया कि सेफ होम सेफ स्ट्रीट के नाम से कैम्पेन शुरू किया है जिसमें 350 पुलिस कर्मियों को ट्रेन किया गया है.

Advertisement

बलात्कार और हत्या के आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर भले ही सूरत पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो मगर सूरत में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं वो चिंता का विषय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement