MP: चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया आतंकी

मध्य प्रदेश में एक आतंकवादी हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में अभियान चला रही है.

Advertisement
स्टेशन पास आते ही संदिग्ध आतंकी ट्रेन से कूद गया था स्टेशन पास आते ही संदिग्ध आतंकी ट्रेन से कूद गया था

परवेज़ सागर / BHASHA

  • इटारसी,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

मध्य प्रदेश के इटारसी में एक आतंकवादी हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. उसे एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस लखनऊ ले जा रही थी.

होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब आधी रात के वक्त 38 वर्षीय सैयद अहमद अली राप्तीसागर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कूद कर भाग गया. उसे हथकड़ी भी लगी हुई थी.

Advertisement

एसपी ने बताया कि अली को एक मामले में पेशी वारंट पर लखनऊ में रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाना था. जिसके लिए उसे तमिलनाडु के वेल्लोर से लाया जा रहा था. जैसे ही ट्रेन रेलवे जंक्शन इटारसी में प्रवेश करने वाली थी, तभी अली चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया.

गौरतलब है कि अली ने उत्तर प्रदेश में ताजमहल और एक दरगाह को कथित तौर पर उड़ाने की धमकी दी थी. उसने वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को उड़ाने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद अक्तूबर 2015 में उसे तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया गया था.

वेल्लोर पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक अली त्रिपुरा का रहने वाला है. पुलिस की माने तो शायद अली ने झूठा निवास प्रमाण पत्र हासिल कर रखा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध शायद बांग्लादेशी है, जिसने गैरकानूनी तरीके से त्रिपुरा का निवास प्रमाण पत्र हासिल किया है. एसपी ने बताया कि इस बीच पुलिस ने अली को फिर से पकड़ने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement