
राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और सेना के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध की पहचान हाजी खान के रूप में की गई है. इसे खुफिया एजेंसियों की खबर के बाद जैसलमेर के कुंजरली गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों का कहना है कि हाजी खान पर खुफिया जानकारियां आईएसआई तक पहुंचाने का आरोप है. उसे पूछताछ के लिए जयपुर भेजा गया है. जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध के कब्जे से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. हाजी खान को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था.
बताते चलें कि पाकिस्तानी सीमा से सटे राजस्थान के इलाके से अक्सर जासूसों की गिरफ्तारी होती है. कुछ महीने पहले ही पुलिस ने बाड़मेर के चौहटन के ताला गांव के व्यापारी संतोष माहेश्वरी को पकड़ा था और उससे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद जोधपुर से उसके दो रिश्तेदार विनोद और सुनील के बारे में पता चला था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करते थे. इनके कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं, जिनकी मदद से ये तीनों आईएसआई के संपर्क में आए. सूत्रों के अनुसार इनके पास से बरामद कागजात और सूचनाओं के आधार पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था.