Advertisement

अवैध संबंध के शक में भाई की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा आरोपी

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक शख्स ने अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. उसे शक था कि उसके भाई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक शख्स ने अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. उसे शक था कि उसके भाई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया.

मामला जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र का है. जहां मदेरणा कॉलोनी में रहने वाले प्रकाश मेघवाल को शक था कि उसके रिश्ते के भाई भगवान राम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार तकरार भी हो चुकी थी.

Advertisement

बीती रात प्रकाश ने फोन करके भगवान राम को पार्टी के लिए सूरसागर बुलाया. इसके बाद दोनों वहां खंडहर बन चुके रेलवे के एक मकान में गए और जमकर शराब पी. भगवान राम पर नशा चढ़ने के बाद प्रकाश ने उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह कुछ घंटों तक वहीं लाश के पास बैठा रहा.

जोधपुर वेस्ट की एसपी स्वाति शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरोपी खुद सूरसागर पुलिस थाने पहुंचा और हत्या करने का जानकारी दी. उसकी बात सुन एक बार पुलिस भी चौंक उठी. लेकिन फिर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement