Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस सुरक्षा लेने से किया इनकार

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने कोई भी विशेष सुविधा लेने से मना कर दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वर्तमान में दिल्ली की हर लड़की असुरक्षित है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस का एक बड़ा हिस्सा वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में शामिल है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

  • एफआईआर दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस
  • स्वाति मालीवाल को मिली धमकी, कहा- घर में घुस के मारेंगे

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा की पेशकश को ठुकरा दिया है. आयोग की अध्यक्षा और उनके परिवार को मिल रही धमकियों के मामले में की गई शिकायत पर अभी तक एफआईआर दर्ज ने करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली में कई स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को उजागर करने के लिए काम कर रहा है. पुलिस ने स्पा मालिकों के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज की हैं और आयोग मामले में अपनी जांच कर रहा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और उनके परिवार को कुछ ऐसे लोगों से धमकी भरे फोन आए, जो स्पा चलाते थे. 20.09.2019 को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्हें धमकी भरे कॉल की पूरी ऑडियो क्लिप प्रदान की गई थी. उस पत्र में धमकी भरे फोन करने में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी.

नहीं दर्ज हुई FIR

मगर, लगभग एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर, मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं कर पायी है. परिवार को मिले फोन कॉल में धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, 'घर में घुस के मारेंगे', 'सड़क पे ठोकेंगे' और अन्य. पत्र के साथ फोन कॉल की ऑडियो क्लिप भी पुलिस को भेजी गई. पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement

इसी बीच दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय को दिल्ली पुलिस का फोन आया और उन्होंने आयोग की अध्यक्षा को सुरक्षा प्रदान करने कि पेशकश की. आयोग की अध्यक्षा ने इसके लिये मना कर दिया. इससे पहले भी उनकी जान को खतरा कहते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल को सुरक्षा की पेशकश की थी, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था.

दिल्ली पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने कोई भी विशेष सुविधा लेने से मना कर दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वर्तमान में दिल्ली की हर लड़की असुरक्षित है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस का एक बड़ा हिस्सा वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में शामिल है. इससे इनके ऊपर बोझ बढ़ता है और दिल्ली के लोगों कि सुरक्षा से उनका ध्यान हटता है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपना पिछला रुख दोहराया है और एक बार फिर दिल्ली पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.

अध्यक्षा स्वाति मालीवाल  ने भेजे गए नोटिस में आयोग की अध्यक्षा ने धमकी देने वाले लोगों पर दर्ज की गयी एफआईआर की जानकारी मांगी है. साथ ही अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी में हो रही देरी की वजह पूछी है.

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'यह शर्मनाक है कि लगभग एक सप्ताह बीतने के बाद भी, दिल्ली पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने में असफल रही है. यदि दिल्ली पुलिस दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर जल्द कार्यवाही नहीं कर सकती है, तो फिर दिल्ली की एक सामान्य लड़की कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?'

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, 'मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि तत्काल मामले में एफआईआर दर्ज हो और दोषियों को गिरफ्तार किया जाये ताकि अपराधियों को एक कड़ा संदेश दिया जा सके. मैं दिल्ली पुलिस के जरिए दी जाने वाली सुरक्षा को स्वीकार नहीं करने के अपने पुराने रुख पर कायम हूं, मैं फिर से दोहराती हूं कि मैं कोई विशेष सुविधा नहीं चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि दिल्ली पुलिस के किसी भी कर्मी को राजधानी की लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के कार्य से हटा दिया जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement