Advertisement

तैमूर नगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने ही की थी कैब ड्राइवर की हत्या

दिल्‍ली के तैमूर नगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, इस आरोपी ने ही बीते दिनों कोटला में कैब ड्राइवर की हत्‍या की थी.

कैब ड्राइवर की फाइल फोटो (क्रेडिट - चिराग गोठी ) कैब ड्राइवर की फाइल फोटो (क्रेडिट - चिराग गोठी )
चिराग गोठी/दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में बीते 8 सितंबर की रात रोड रेज में एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक तैमूर नगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी आकाश ही इस केस का भी मुख्य आरोपी है. 

आकाश ने साइड देने को लेकर हुई कहासुनी पर ड्राइवर उमेश को गोली मार दी थी. आकाश से पूछताछ के बाद एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल होने वाला पिस्टल और कार भी बरामद हो गई है.  

Advertisement

दरअसल, आकाश और उसके दो साथियों को साउथ दिल्ली पुलिस ने महरौली में एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया था, उसी वक्‍त तैमूर नगर सनसनीखेज मर्डर का खुलासा हुआ. तभी से आकाश पुलिस कस्टडी में है. पूछताछ के दौरान आकाश ने कबूल किया है कि कोटला मुबारक पुर में उसने ही ड्राइवर को गोली मारी थी.

क्‍यों हुई तैमूर नगर में हत्‍या

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रूपेश नाम के शख्स को गोली मार दी गई थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आकाश और अजय राठी ने पहले दिल्ली के जंगपुरा से होन्डा सिटी कार चोरी की थी और तैमूर नगर की वारदात को अंजाम दिया. ये बदमाश दिल्ली में 2 और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर कार छोड़कर ये बदमाश फरार हो गए थे.

Advertisement

पूछताछ में आकाश ने बताया कि तैमूर नगर इलाके में ड्रग्स लेने गया था और वहां ड्रग्स बेचने वाली एक महिला से उसका झगड़ा हुआ. इसके बाद आकाश और उसका एक साथी गोलियां चलाते हुए वहां से निकले. इसी दौरान रूपेश ने उन्हें टोका तो आकाश ने उसपर गोली चला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement