Advertisement

200 लोगों को अगवा कर तालिबान ने की 17 की हत्या

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को करीब 200 मुसाफिरों को अगवा कर बंधक बना लिया. इनमें 17 यात्रियों की हत्या कर दी गई, जबकि 18 अभी भी उनके कब्जे में हैं. स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने तालिबान द्वारा अगवा यात्रियों में से 12 की हत्या की पुष्टि की है.

200 मुसाफिरों को अगवा कर बनाया बंधक 200 मुसाफिरों को अगवा कर बनाया बंधक
मुकेश कुमार/IANS
  • काबुल,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को करीब 200 मुसाफिरों को अगवा कर बंधक बना लिया. इनमें 17 यात्रियों की हत्या कर दी गई, जबकि 18 अभी भी उनके कब्जे में हैं. स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने तालिबान द्वारा अगवा यात्रियों में से 12 की हत्या की पुष्टि की है.

सुरक्षा अधिकारी शिर अजीज कामावल ने बताया कि आतंकवादियों ने कम से कम 17 यात्रियों की हत्या की है, जिन्हें कुदुंज-ताखुर राजमार्ग से अगवा किया गया था. इस राजमार्ग पर एक चेकपोस्ट बनाकर तालिबान आतंकवादियों ने कम से कम 185 यात्रियों का रात 2 बजे अपहरण कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, आंतकवादियों ने चार बसों, तीन कारें और तीन वैन में सवार यात्रियों का अपहरण किया. इसके बाद में ज्यादातर यात्रियों को छोड़ दिया गया. लेकिन इनमें से कम से कम 17 यात्रियों को तालिबानियों ने मार डाला. उनके कब्जे में 18 यात्री हैं. उनकी सुरक्षित रिहाई की कोशिशें जारी हैं.

तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह भी अभी साफ नहीं हुआ है कि अगवा किए गए कुछ यात्रियों की हत्या क्यों की गई. कुंदुज में पिछले दो महीनों से सुरक्षा की स्थिति काफी बिगड़ गई है. तालिबानी आतंकवादी उत्तरी प्रांतों को अस्थिर करने में जुटे हुए हैं.

तालिबानी आतंकवादियों ने प्रांतीय राजधानी कुंदुज पर पिछले साल कब्जा जमा लिया था, लेकिन बाद में अफगान सुरक्षा बलों ने उसे छुड़ाने में कामयाबी हासिल की थी. तालिबान ने अपने नए सरगना मौलवी हैबतुल्ला के नेतृत्व में साफ कर दिया है कि वे अफगान सरकार के साथ किसी शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement