Advertisement

चेन्नई: नकल करते पकड़ी गई छात्रा की खुदकुशी से भड़की हिंसा, परिक्षाएं हुई स्थगित

घटना के मद्देनजर पुलिस ने इलाके में यूनिवर्सिटी परिसर के चारों ओर सिक्योरिटी लगी दी है. पुलिस ने कहा कि लड़की के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं.

सत्यभामा विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा सत्यभामा विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा
केशवानंद धर दुबे
  • चेन्नई,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. स्टूडेंट्स ने गुस्से में आकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रखे सभी फर्निचर्स को आग लगा दी और साथ ही हिंसक प्रदर्शन शुरू किया. यूनिवर्सिटी ने 3 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है साथ ही सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

चल रही है मामले की जांच

घटना के मद्देनजर पुलिस ने इलाके में यूनिवर्सिटी परिसर के चारों ओर सिक्योरिटी लगी दी है. पुलिस ने कहा कि लड़की के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं.

Advertisement

भाई को भेजा था मैसेज

रागामोनिका के भाई राकेश ने बताया कि हॉस्टल के अंदर जाने के लिए उन्हें आधे घंटे तक बहस करनी पड़ी. राकेश ने बताया कि उनकी बहन ने केवल उन्हें 'आई लव यू' का एक मैसेज भेजा था और कुछ नहीं. उन्होंने बताया कि जब वो हॉस्टल पहुंचे तो उन्हें कुछ डर लग रहा था.

क्या था हिंसा का कारण?

पुलिस और सत्यभामा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि फर्स्ट ईयर की एक छात्रा परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ी गई थी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स छात्रा की मृत्यु से नाराज थे और उन्होंने यूनिवर्सिटी के परिसर में आग लगा दी.

उन्होंने कहा कि मृतक को रागामोनिका के रूप में पहचाना गया है, वो हैदराबाद की मूल निवासी थी. वो अपने होस्टल के कमरे में लटकी पाई गई.

Advertisement

छात्रा को किया था बेइज्जत

वहीं गुस्साए छात्रों ने कथित तौर पर दावा किया कि छात्रा को विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा अपमानित किया गया था. इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement