Advertisement

8 साल के छात्र से टीचर की बर्बरता, गले में घुसेड़ दी लकड़ी

10 अप्रैल को छात्र का मैथ का पेपर था. छात्र कुछ सवाल हल नहीं कर पाया तो उसके टीचर चंद्रकांत शिंदे ने एक पतली लकड़ी उसके गले में घुसेड़ दी.

दूसरी कक्षा के छात्र के साथ टीचर की बर्बरता दूसरी कक्षा के छात्र के साथ टीचर की बर्बरता
आशुतोष कुमार मौर्य
  • पुणे,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पुणे में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ टीचर द्वारा बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है. टीचर ने महज इसलिए 8 साल के छात्र के गले में लकड़ी घुसाकर उसे लहुलुहान कर दिया, क्योंकि छात्र मैथ का एक सवाल हल नहीं कर पाया था. छात्र को गंभीर हालत में हॉस्पिटल के ICU में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

घटना पुणे के पिंपलवाड़ी की है. छात्र पिंपलवाड़ी के जिला परिषदीय स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है. 10 अप्रैल को छात्र का मैथ का पेपर था. छात्र कुछ सवाल हल नहीं कर पाया तो उसके टीचर चंद्रकांत शिंदे ने एक पतली लकड़ी उसके गले में घुसेड़ दी. परिजनों की शिकायत पर करजात पुलिस थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

छात्र के गले में लकड़ी घुसेड़ने के चलते उसकी श्वांस नली और आहार नली कट गई हैं. परिजनों को छात्र के साथ हुई बर्बरता का पता तब चला, जब छात्र ने घर पहुंचकर उल्टियां करनी शुरू कर दीं और उसके मुंह से खून आने लगा. परिजनों ने तुरंत छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. हालांकि छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पुणे सिटी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.

Advertisement

छात्र को इस समय पुणे सिटी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि छात्र की हालत अभी भी गंभीर है और वह कुछ भी खाने-पीने की हालत में नहीं है. छात्र को कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया है.

आरोपी टीचर के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस ने बताया कि वे छात्र की हालत पर नजर रखे हुए हैं. छात्र की तबीयत थोड़ा ठीक होते ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो केस में और धाराएं जोड़ ली जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement