Advertisement

स्कूल में महिला टीचर को कहा- 'पोर्न फिल्म की हीरोइन', मचा बवाल

महिला शिक्षकों का आरोप है कि वह अक्सर साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर स्कूल आती है. स्कूल में दाखिल होते ही आरोपी टीचर नवीन कांडपाल और हिमांशु जोशी उनके कपड़ों और फिगर को लेकर अश्लील कमेंट करते थे.

एडीएम हरबीर सिंह को आपबीती सुनाती पीड़ित छात्रा एडीएम हरबीर सिंह को आपबीती सुनाती पीड़ित छात्रा
राहुल सिंह
  • हल्द्वानी,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. एक बार फिर एक चौंकाने वाली खबर से देवभूमि की छवि धूमिल हुई है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी में दो स्कूल टीचर साथी महिला शिक्षकों को 'पोर्न फिल्मों की हीरोइन' कहते थे. शिकायत के बाद दोनों शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Advertisement

मामला हल्द्वानी के एक नामी प्राइवेट स्कूल का है. महिला शिक्षकों का आरोप है कि वह अक्सर साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर स्कूल आती है. स्कूल में दाखिल होते ही आरोपी टीचर नवीन कांडपाल और हिमांशु जोशी उनके कपड़ों और फिगर को लेकर अश्लील कमेंट करते थे. वह उन्हें 'पोर्न फिल्मों की हीरोइन' तक कहते थे.

महिला शिक्षक शुरूआत में तो उनके इस रवैये को टालती रही लेकिन जब नवीन और हिमांशु स्कूली छात्राओं के साथ बदतमीजी करने लगे तो उनके सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने प्रशासन से दोनों शिक्षकों की शिकायत की. शिकायत मिलते ही एडीएम हरबीर सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे.

छात्राओं ने एडीएम के सामने दोनों शिक्षकों की करतूतों का खुलासा किया. वहीं महिला शिक्षिकाओं ने भी एडीएम को नवीन और हिमांशु की कारगुजारियों के बारे में बताया. शिक्षिकाओं ने एडीएम सिंह को बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल संचालक से आरोपियों की शिकायत की लेकिन संचालक ने कभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया.

Advertisement

मामले के तूल पकड़ते ही स्कूल संचालक ने दोनों शिक्षकों को स्कूल से निलंबित कर दिया. एडीएम के साथ आई पुलिस आरोपी शिक्षक नवीन और हिमांशु को अपने साथ ले गई. पुलिस हिरासत में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं एडीएम हरबीर सिंह ने शिक्षिकाओं को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement