Advertisement

तेलंगाना: नाकाम प्रेमी ने महिला का गला रेता, जहर पीकर दी अपनी जान

26 वर्षीय श्रीनिवास राव कुछ समय से 24 वर्षीय यू प्रवालिका को परेशान कर रहा था. आरोपी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले का रहने वाला था और प्रवालिका से शादी करना चाहता था.

प्रेमिका का किसी और से विवाह बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी प्रेमिका का किसी और से विवाह बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी
आशीष पांडेय/आशुतोष कुमार मौर्य
  • हैदराबाद,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

तेलंगाना के कोथागुडेम जिले से प्रेम में नाकाम रहने के बाद एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका का गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका की हत्या करने के बाद युवक ने खुद भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस के मुताबिक, कोथागुडेम जिले के भदाद्री में शनिवार को यह वारदात घटी. पीड़िता एक सरकारी प्राथमिक पाठशाला में काम करती थी. युवक को जब पता चला कि उसका विवाह तय हो गया है तो उसने दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर धारदार हथियार से पीड़िता की गला रेतकर हत्या कर दी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 26 वर्षीय श्रीनिवास राव कुछ समय से 24 वर्षीय यू प्रवालिका को परेशान कर रहा था. आरोपी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले का रहने वाला था और प्रवालिका से शादी करना चाहता था.

प्रवालिका ने लेकिन उससे शादी करने से इनकार कर दिया तो वह आपा खो बैठा. प्रवालिका के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर रखी थी. पुलिस का भी मानना है कि इसी से नाराज आरोपी ने यह खतरनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया.

गौरतलब है कि शनिवार को ही तेलंगाना के डीजीपी ने स्वीकार किया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं राज्य में महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं में 24 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement