US में नाबालिग ने की बुजुर्ग भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सुनील एडला तेलंगाना के मेडक जिले के रहने वाले थे. उन्हें उस समय गोली मारी गई जब वह रात 8 बजे न्यूजर्सी के वेंटनूर सिटी में अपने घर से अटलांटा सिटी के लिए निकल रहे थे.

Advertisement
सुनील एडला की हत्या (फाइल) सुनील एडला की हत्या (फाइल)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

अमेरिका में एक और भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई है. इस बार 16 साल के एक नाबालिग ने 61 वर्षीय भारतीय की उस समय गोली मारकर हत्या की जब वह दूसरे शहर के लिए रवाना होने जा रहे थे.

अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 16 वर्षीय लड़के ने 61 वर्षीय भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी. 'द प्रेस अटालंटिक सिटी' ने खबर दी है कि वेंट्नोर शहर में सुनील एडला की उनके घर के बाहर गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

सुनील एडला तेलंगाना के मेडक जिले के रहने वाले थे. उन्हें उस समय गोली मारी गई जब वह रात 8 बजे न्यूजर्सी के वेंटनूर सिटी में अपने घर से अटलांटा सिटी के लिए निकल रहे थे. वह हॉस्पिटेलिटी उद्योग में नाइट ऑडिटर के रूप में कार्यरत थे.

उन्हें इस महीने 2 महीने की लंबी छुट्टी लेकर अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए भारत आना था.

वह अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह रहे थे और अटलांटिक सिटी के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे. खबर में बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हुई है.

आरोपी की उम्र के कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डी जी टाइनर ने बताया कि उसे एग हरबर सिटी से गिरफ्तार किया गया है. हादसे के बाद अमेरिका में तेलुगु क्रिस्चियन समुदाय के लोगों ने इस पर दुख जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement