Advertisement

तेलंगानाः सब इंस्पेक्टर ही निकला लुटेरा, व्यापारी से लूटे थे 91 लाख रुपये

तेलंगाना में पुलिस ने हैदराबाद के एक व्यापारी से लूटपाट के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्यापारी से 91 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के पास से 34.26 लाख रुपये बरामद किए हैं.

आरोपी सब इंस्पेक्टर आनंद गौड़ आरोपी सब इंस्पेक्टर आनंद गौड़
आशीष पांडेय/राहुल सिंह
  • मेढक,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

तेलंगाना में पुलिस ने हैदराबाद के एक व्यापारी से लूटपाट के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्यापारी से 91 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के पास से 34.26 लाख रुपये बरामद किए हैं. बाकी की रकम बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

मामला तेलंगाना के मेढक जिले का है. पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद के व्यापारी बसावाकोटी लिंगम अपने दो साथियों के साथ नोट बदलने के लिए 91.78 लाख रुपये लेकर कल्लकल गांव स्थित फार्म हाउस गए थे. वहां बसावाकोटी लिंगम और उनके साथियों पर आरोपी सब इंस्पेक्टर आनंद गौड़ समेत कुछ लोगों ने हमला कर उनसे रुपये लूट लिए.

Advertisement

घटना के बाद बसावाकोटी लिंगम अपने दोनों साथियों के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां सब इंस्पेक्टर के वारदात में शामिल होने की शिकायत के चलते उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई. जिसके बाद वह लोग हैदराबाद लौटे और पुलिस के आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी. अधिकारियों ने तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए.

जांच में सब इंस्पेक्टर आनंद गौड़ पर आरोप सही साबित हुए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आनंद गौड़ पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अन्य 4 आरोपियों को भी आनंद की निशानदेही के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए 34.26 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. बाकी के रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement