Advertisement

तेलंगाना में कम हो गए कैदी, सरकार ने 17 जेलों में लगाया ताला

तेलंगाना कारागार विभाग के अनुसार कैदियों की संख्या कम होने के कारण पिछले लगभग पांच सालों में 17 जेलों को बंद किया गया है.

तेलंगाना सरकार ने कैदियों के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए हैं (सांकेतिक चित्र) तेलंगाना सरकार ने कैदियों के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए हैं (सांकेतिक चित्र)
परवेज़ सागर
  • हैदराबाद,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

तेलंगाना से एक बड़ी ख़बर है. राज्य की 49 जेलों में बंद कैदियों की संख्या में खासी कमी आई है. जिसके बाद राज्य की 17 जेलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. राज्य जेल विभाग ने फैसला किया है कि वो बंद की गई जेलों का इस्तेमाल समाज कल्याण केंद्रों के रूप किया जाएगा.

तेलंगाना कारागार विभाग के अनुसार कैदियों की संख्या कम होने के कारण पिछले लगभग पांच सालों में 17 जेलों को बंद किया गया है. बताया गया है कि कैदियों की संख्या में कमी उनके द्वारा किए गए सुधार और पुनर्वास उपायों और कैदियों को समाज से अपराधों को घटाने को लेकर साझीदार के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने का परिणाम है.

Advertisement

जेल विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि कैदियों की संख्या सात हजार से कम होकर लगभग पांच हजार हो गई है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक जेल और सुधारात्मक सेवाओं के महानिदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि बंद जेलों का इस्तेमाल समाज कल्याण केंद्रों या भिखारियों, निराश्रितों और अनाथों आदि के लिए विशेष घरों के रूप में किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement