Advertisement

तेलंगाना: रेत माफिया ने सरकारी अधिकारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की

सायलू को इलाके में अवैध तरीके से रेत खनन की सूचना मिली थी. गौरतलब है कि कामारेड्डी सहित तेलंगाना के कई इलाकों में रेत माफिया बेहद सक्रिय हैं. छापेमारी पर निकलने से पहले सायलू ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित भी किया था.

तेलंगाना में रेत माफिया ने की VRA की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या तेलंगाना में रेत माफिया ने की VRA की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या
आशीष पांडेय/आशुतोष कुमार मौर्य
  • हैदराबाद,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक सरकारी अधिकारी को सैंड माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गांव वालों की सूचना पर गुरुवार को मृतक का शव बरामद किया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मृतक की पहचान विलेज रेवेन्यू असिस्टेंट (VRA) बोयिनी सायलू के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक, सायलू की मौत बुधवार की रात हुई. वह पीतलम मंडल के कंबापुर गांव में छापेमारी करने गए थे .

Advertisement

सायलू को इलाके में अवैध तरीके से रेत खनन की सूचना मिली थी. गौरतलब है कि कामारेड्डी सहित तेलंगाना के कई इलाकों में रेत माफिया बेहद सक्रिय हैं. छापेमारी पर निकलने से पहले सायलू ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित भी किया था.

वह काकीवागू नदी की ओर गए थे, जहां रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का खनन कर रहे थे. छापेमारी के दौरान रेत माफिया ने उनकी हत्या करवा दी. इस बीच राज्य में विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार को अवैध रेत खनन को लेकर आड़े हाथों लिया है.

विपक्षी दलों का आरोप है कि TRS के कई कार्यकर्ता और नेता अवैध रेत खनन में संलिप्त हैं और उसके विधायकों ने रेत खनन से जुड़े माफिया को संरक्षण दे रखा है. इतना ही नहीं TRS के विधायकों पर अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के भी आरोप लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement