Advertisement

दिल्लीः पांच बोरों में मिली मासूम बच्ची की लाश

दिल्ली में एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची रात के वक्त अपने घर के पास ही रामलीला देखने गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

दिल्ली में एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची रात के वक्त अपने घर के पास ही रामलीला देखने गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मामला उत्तरी पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके का है. वारदात गोतमपुरी की गली नंबर सात में हुई. जहां गली नंबर 13 में रहने वाली दस साल की बच्ची बीती शाम किसी काम से घर से बाहर गई थी. 

Advertisement

जब देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों से तलाश की. गली नंबर सात में ही बच्ची का लाश बरामद हुई. जिसे पांच बोरों में बंद किया गया था. लाश को एक सफाईकर्मी ने देखा तो पुलिस को खबर की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस परिजनों और पास पडोस के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement