Advertisement

महाराष्ट्रः सड़क पर गैंगवार, खूब चली तलवारें, वारदात सीसीटीवी में कैद

महाराष्ट्र के ठाणे में गैंगवार की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो कम ही देखने को मिलती हैं. वहां जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर पुलिस भी सहम गई. वहां गैंगवार में ना सिर्फ़ जमकर तलवारें चलीं, बल्कि एक गैंग के गुंडों ने दूसरे पक्ष के बदमाशों को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश भी की. ये सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या की कोशिश और गैंगवार से संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या की कोशिश और गैंगवार से संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर
  • ठाणे,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में गैंगवार की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो कम ही देखने को मिलती हैं. वहां जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर पुलिस भी सहम गई. वहां गैंगवार में ना सिर्फ़ जमकर तलवारें चलीं, बल्कि एक गैंग के गुंडों ने दूसरे पक्ष के बदमाशों को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश भी की. ये सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

गैंगवार का ये मामला ठाणे के उल्हासनगर का है. उल्हासनगर की मच्छली मार्केट में रात के वक़्त एक दुकान के बाहर कुछ हलचल सी थी. अचानक वहां मौजूद तमाम लोगों की नज़र किसी ऐसी चीज़ पर पड़ी कि वो हरकत में आ गए. वे हाथों में हथियार लिए तेजी से आगे बढ़ते गए. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी.

तेज रफ्तार से एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुकान के सामने खड़े तमाम लोगों को कुचलते हुए काउंटर से जाकर टकरा गई. यकीनन ये कोई हादसा नहीं था, बल्कि इस दुकान के मालिक या फिर वहां काम करने वाले लोगों से दुश्मनी के चलते ही स्कॉर्पियो सवार ने इन लोगों को कुचलने की कोशिश की थी.

स्कॉर्पियो ने इतनी तेज़ी से लोगों को कुचलने की कोशिश की थी कि इस दौरान कुछ लोग उछल कर स्कॉर्पियो के बॉनट पर भी जा गिरे. इसके बाद शुरू हुआ मारपीट का सिलसिला. लेकिन हमले और मारपीट का ये सिलसिला ऐसे ही नहीं रुका. इधर, स्कॉर्पियो सवार अपनी गाड़ी बैक कर उसे दूसरी तरफ़ से मोड़ कर वापस जाने की कोशिश करने लगा.

Advertisement

उधर, दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को पकड़कर भीड़ बुरी तरह पीटने लगी. उन पर तलवार बरसाने लगी. दूसरी ओर किसी तरह से स्कॉर्पियो मोड़ कर उसका ड्राइवर ने फिर से पहले जैसी हरकत को अंजाम दिया. उसने पूरी रफ्तार से एक बार फिर अपनी गाड़ी मारपीट कर रही लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी. बगैर इस बात की परवाह किए कि उसकी इस करतूत से एक ही बार में कई लोगों की जान जा सकती थी, लोग हमेशा-हमेशा के लिए अपाहिज भी हो सकते थे.

एक बार फिर लोग स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए और फिर नीचे खड़े लोग स्कॉर्पियो को निशाना बनाने की कोशिश करने लगे. अब स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी टूट चुका था और सामने का दरवाजा खुल चुका था. ऐसे में स्कॉर्पियो सवार वहां से भाग निकला, लेकिन पीछे मारपीट का सिलसिला चलता रहा.

पुलिस की मानें तो दो गुटों के बीच ये गैंगवार दरअसल, चाऊमीन की दुकान में शराब परोसे जाने को लेकर हुआ था. जिसमें एक दुकानदार से दूसरे लोगों को शिकायत की थी. जिसके बाद दुकानदार और शिकायत करने वाले लोग आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच ना सिर्फ़ खूनी झड़प हुई बल्कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की.

Advertisement

और तो और जब दोनों पक्ष इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल भी मैदान-ए-जंग में तब्दील हो गया. बीच बचाव में डॉक्टर और पुलिस वाले भी पिट गए. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों पर क़त्ल की कोशिश समेत कई संगीन आरोपों में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन गैंगवार की इस खौफनाक वारदात को देखकर लोग सहम गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement