Advertisement

ठाणेः ज्वेलर पर जानलेवा हमला, भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा

इस घटना के बाद पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर कौन हैं और हमले के पीछे उनका मकसद क्या था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • ठाणे,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

मुंबई से सटे ठाणे में दो अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वेलर पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने उस वक्त ज्वेलर पर फायरिंग की, जब वह अपनी दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहा था. इस हमले में ज्वेलर तो बच गया लेकिन हमलावर भीड़ के हत्थे चढ़ गए. जिनकी जमकर धुनाई की गई.

वारदात ठाणे के डोंबीवाली इलाके की है. रात तकरीबन साढ़े 11 बजे रमेश गोल्ड शॉप दुकान के मालिक अपनी दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहे थे. तभी दो लोग वहां आए और नजदीक आते ही ज्वेलर पर एक राउंड फायरिंग कर दी.

Advertisement

लेकिन कारोबारी की किस्मत अच्छी थी कि गोली उसे नहीं लगी. वह किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. उसने जान बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. ठीक उसी वक्त वहां सड़क पर मौजूद लोगों ने हमलावर आरोपियों को दौड़ा लिया.

आरोपी भीड़ को देखते ही सकपका कर भागने लगे. लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर लात घूसों और चप्पल से उनकी पिटाई कर दी. बाद में दोनों हमलावरों को भीड़ ने तिलक नगर पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement