Advertisement

दबंग के खेत में गई दलित की गाय तो 8 साल के मासूम को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दलित बच्चे की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दलितों की गाय के खेत में जाने पर दो दबंगों ने 8 साल के मासूम बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • बाराबंकी,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दलित बच्चे की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दलितों की गाय के खेत में जाने पर दो दबंगों ने 8 साल के मासूम बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

दबंग यादव के खेत में गई गाय
मामला बाराबंकी के दरियाबाद का है. जहां 8 साल का पप्पू बीती रात अपनी गाय को चारा दे रहा था. इसी दौरान उसकी गाय दबंग सुरेश यादव के खेत में चली गई. सुरेश उस वक्त खेत में ही अपने साथी रामदेव के साथ शराब पी रहा था. खेत में गाय घुस जाने के बाद सुरेश भड़क गया. और उसने पप्पू के घर जाकर उसके माता-पिता को खूब खरी खोटी सुनाई और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.

Advertisement

बच्चे को पटक-पटक के मार डाला
इस घटना के कुछ देर बाद पप्पू घर के बाहर निकल रहा था. तभी सुरेश और रामदेव ने उसे पकड़ लिया और पास के ही एक खंडहर स्कूल में ले जाकर उसे पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. इस दौरान परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की. जब उन्होंने स्कूल में पप्पू की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए. परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी.

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद दबिश देकर सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक राजू बाबू ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी नामजद हैं. जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement