Advertisement

62 साल के इस बुजुर्ग के निशाने पर रहती थी बैंक की पासबुक

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बुजुर्ग शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के साथ ठगी किया करता था. बुजुर्ग आरोपी बेहद नए तरीके से ठगी को अंजाम देता था. वो बैंकों में जाकर लोगों की पासबुक चुराता था, फिर उसी के सहारे खाते से पैसे निकाल लेता था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बुजुर्ग शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के साथ ठगी किया करता था. बुजुर्ग आरोपी बेहद नए तरीके से ठगी को अंजाम देता था. वो बैंकों में जाकर लोगों की पासबुक चुराता था, फिर उसी के सहारे खाते से पैसे निकाल लेता था.

दिल्ली पुलिस ने मानसरोवर पार्क इलाके से एक 62 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग का नाम अशोक है. दरअसल अशोक दूसरे लोगों की बैंक पासबुक हासिल करने की फिराक में रहता था. वह बैंकों में जाता और मौका मिलने पर किसी भी ग्राहक की पासबुक चुराकर वहां से निकल जाता.

Advertisement

इसके बाद अशोक पासबुक से ग्राहक के दस्तखत की नकल करता था. जब उसके दस्तखत पासबुक से मिलने लगते थे, तब वह पासबुक लेकर बैंक में जाता और विड्रॉल से रुपये निकाल लेता था. पुलिस के पास ऐसी ठगी की कई शिकायतें आने लगी थी.

लिहाजा पुलिस ने कई बैंकों में जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की. हर जगह सीसीटीवी फुटेज में अशोक नजर आया. पुलिस को सुराग मिल चुका था. पुलिस ने अशोक को ढूंढने के लिए एक टीम बनाई.

शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने अशोक को मानसरोवर पार्क से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अशोक के पास से एक पासबुक भी बरामद की. जिससे पता चला कि पासबुक वाले अकाउंट में कुल सात लाख रुपये जमा थे. अशोक ने पासबुक के साथ एक पासपोर्ट भी चुराया था.

पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि अशोक पासपोर्ट की फोटो बदलकर नया एटीएम बनवाने की फिराक में था. ताकि सारा पैसा निकाल सके. लेकिन इस बार पुलिस ने अशोक को धर दबोचा.

Advertisement

अशोक ने अब तक दस पासबुक चुराने की बात कबूल की है. पुलिस को शक है कि अशोक ने कई और चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया होगा इसलिए अभी तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement