Advertisement

यूपीः खनन माफियाओं ने एसडीएम से की गाली गलौज, धमकी भी दी

उत्तर प्रदेश में अक्सर अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं. मगर अब खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने फर्रुखाबाद के उप जिलाधिकारी को उनके घर में घुसकर धमकी दे डाली. उनके साथ गाली गलौज भी की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • फर्रुखाबाद,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में अक्सर अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं. मगर अब खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने फर्रुखाबाद के उप जिलाधिकारी को उनके घर में घुसकर धमकी दे डाली. उनके साथ गाली गलौज भी की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, रोक के बावजूद फर्रुखाबाद जिले में खनन माफिया खुले आम बालू और मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं. इस संबंध में पिछले काफी समय से प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद दो दिन पहले उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने अवैध खनन कर ले जाए रहे बालू के ट्रेक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया.

Advertisement

एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफिया बौखला गए. अगले दिन कुछ माफिया उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के सरकारी आवास पर पहुंच गए. और उनके साथ गाली गलौच करने के बाद उन्हें धमकी देकर फरार हो गए.

इसके बाद एसडीएम सुरेन्द्र ने मामले की जानकारी अधिकारीयों को दी. शिकायत मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाली में खनन माफिया विक्कू यादव और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement