Advertisement

पानी भरने के विवाद में युवक को ज़िंदा जलाया

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक को सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में चार लोगों ने मिल कर जिन्दा जला दिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • सागर,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक को सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में चार लोगों ने मिल कर जिन्दा जला दिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

यह सनसनीखेज मामला सागर के राहतगढ थाना क्षेत्र के पटान गांव का है. कैलाश पटेल सरकारी नल से पानी भरने गया था, इसी दौरान पानी के पुराने विवाद को लेकर उसकी रघुवीर चढ़ार और उसके तीन बेटो से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन चारों ने मिलकर पानी की टंकी के पास कैलाश पटेल के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

Advertisement

आग लगते ही कैलाश पटेल लपटों में घिर गया. घटना के बाद परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

डॉक्टरों के मुताबिक कैलाश 70 फीसदी तक जल चुका है और उसकी हालात नाज़ुक बनी हुई है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाद में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement